तुमगांव ओव्हरब्रिज अब पूर्व विधायक स्व. दाऊ संतोष अग्रवाल के नाम से जाना जाएगा
कुजूरात्रे-महासमुंद। तुमगांव ओव्हरब्रिज को आज से पूर्व विधायक स्व. दाऊ संतोष अग्रवाल जी के नाम से जाना जाएगा। रविवार शाम नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग, पालिका के सभापति, पार्षदगणों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में तुमगांव ओव्हरब्रिज मार्ग का नामकरण किया गया ।
नामकरण कार्यक्रम में उपस्थित नपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदों और गणमान्य नागरिकों ने पूर्व विधायक स्व. दाऊ संतोष कुमार अग्रवाल के महासमुंद की राजनीति में शहर के विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों और उनके सादगी भरे जीवन को याद किया। नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि दाऊ जी सादगी, सुचिता और कर्मयोगी थे। सारे कार्य दाऊ जी स्वंय अपने हाथों से किया करते थे। जब कभी भी राजनीति में सादगी और ईमानदारी की बात होती है लोग दाऊ संतोष कुमार जैसे लोगों का उदाहरण देते हैं।
राजनीति में बिरले ही संतोष कुमार जैसे ईमानदार लोग होते हैं। आज उनके नाम पर ओव्हरब्रिज का नामकरण करके नगर पालिका परिषद अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक दाऊ जी के बड़े सुपुत्र राजेश अग्रवाल ने पिता का स्मरण सुनाते हुए कहा कि दाऊ जी सादगी के साथ धर्म में रुचि रखते हुए राजनीति को सुचिता के साथ करने की सीख दिया करते थे। दाऊ जी जब मंडी अध्यक्ष पद से हटे तो उनके कार्यकाल की जांच हुई जिसमें मंडी के खाते में बचत से 1 रुपए ज्यादा प्राप्त हुआ ये दाऊ जी की ईमानदारी थी। एक अवसर ऐसा भी आया जब दाऊ जी को कांग्रेस से दूसरी पर विधानसभा की टिकट दी गई जिसे उन्होंने विनम्रता के साथ इंकार कर दिया और कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई। इस अवसर पर दाऊ जी के साथ रहे साथी शशि शर्मा, दाऊलाल चंद्राकर, माधव टांकसाले, सिंकदर खान, राजेश जैन ने भी अपने विचार रखे। मंच का संचालन पूर्व पार्षद संजय शर्मा और आभार महेंद्र सिंग चांवला ने किया।
नामकरण कार्यक्रम में दाऊ जी के बेटी सीमा, सुपुत्र राकेश, दामाद पौत्र और अन्य परिजन शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद पवन पटेल, सरला गोलू मदनकार, उर्मिला साहू, हफीज कुरैशी, मीना वर्मा, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, राजेश नेताम, देवीचंद राठी, मुन्ना देवार, त्रिभुवन महिलांग, मुन्ना साहू, लता चंद्राकर, एरिश अनवर, मुरली साहू, चंद्रमोहन पांडेय, अरविंद प्रहरे, त्रिलोचन चांवला, निसार खान, सचिन ठाकुर, त्रिभुवन महिलांग, प्रभारी सीएमओ अनीश ठाकुर, नोशाद बक्श, सालिक राम कन्नौजे, बाबूलाल साहू समेत अन्य मौजूद रहें।