महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई का दिया जा रहा प्रशिक्षण
।कुजूरात्रे महासमुंद 06 मार्च 2024/ महिलाओं को आर्थिक तंगी ना हो और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। ज़िला महासमुंद के लाइवलीहुड कॉलेज बिरकोनी में लाइवलीहुड डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 20 युवतियाँ व महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। संबंधित अधिकारियों द्वारा स्वरोजगार से संबंधित जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को उद्योग विभाग ग्रामोद्योग तथा जिला अंत्यावसायी विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से ऋण एवं अनुदान प्राप्त कर स्वयं का रोजगार कर भी सकते है। ज़िला प्रबंधक उद्योग एवं स्वरोज़गार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर पंजीयन के लिए आग्रह किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनाओं में पंजीयन उपरांत पात्र युवाओं को निःशुल्क 5 से 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें एवं लघु मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा 15 हजार रूपये का किट दिया जायेगा एवं 1 से 2 लाख तक का लोन मात्र 5 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा
।