छत्तीसगढ़
जगदलपुर से 10 करोड़ से अधिक का सोना रायपुर लाया जा रहा था,
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़े सोना तस्करी मामले का खुलासा हुआ है। जगदलपुर से 10 करोड़ से अधिक का सोना रायपुर लाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान जप्त कर लिया।
पुलिस निगरानी समिति द्वारा कार्रवाई की गई और सोना को GST विभाग को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की विशेष टीम द्वारा की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि जगदलपुर से एक बड़ी मात्रा में सोना रायपुर लाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड पर चेकिंग शुरू की और सोना को जप्त कर लिया।इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच जारी है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस की ओर से तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।