आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का जन्मदिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
।महासमुन्द आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का जन्मदिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गयाछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के जन्मदिवस के अवसर पर सभी छात्रावास, आश्रमों में केक काटकर एवं चॉकलेट बाटकर जन्मदिवस मनाया गया, साथ ही बच्चो के लिए इस अवसर पर विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। जिसमे खीर पूरी फल इत्यादि का प्रबंध भी किया गया।।।आश्रमों में बच्चो को पौष्टिक एवं रुचि अनुसार भोजन परोसा गया। आज इस विशेष अवसर पर सभी छात्रावास आश्रमों में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ।प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास महासमुंद में प्रभारी सहायक आयुक्त हरिशंकर पैंकरा, विभाग के मास्टर ट्रेनर निलेश खांडे इस अवसर पर उपस्थित होकर मुख्यमंत्री के जन्मदिवस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान किए एवं बच्चो को आनेवाले परीक्षा में अच्छे परीक्षाफल के लिए प्रेरित भी किए ।