संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में लेखराज साहू ने 27 वोट से जीत दर्ज की है। प्रत्याशियों ने अपने अपने स्तर पर पंचायत जाकर प्रचार प्रसार किया। मतदाताओं ने वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने, पंचायत के विकास के लिए प्रतिनिधि चुना। बता दें कि विगत 30 वर्षों से लगातार बरोंडॉबाजार से प्रतिनिधि चुनकर आते रहे हैं। पहली बार आश्रित ग्राम परसठी से लेखराज साहू ने चुनाव जीतकर 30 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ा है
सरपंच लेखराज ने बताया कि जनता जनार्दन के आशिर्वाद से यह संभव हो पाया है। यह जीत मेरी नहीं,पंचायत की सम्माननीय मतदाताओं की जीत है। पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए मैं हमेशा तैयार रहकर कार्य करूंग। पंचायत की मूलभूत सुविधाओं का लाभ पंचायतवासी को मिलेगा। क्षेत्र को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया जायेगा। मैं आप सभी मतदाताओं के विश्वास में खरा उतरूंगा। वादा ही नहीं, पंचायत का विकास अवश्य होगा। मंगलवार ऊ डीजे और बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी के साथ नवनिर्वाचित सरपंच को फूलमाला पहनाकर तिलक लगाकर विजयी रैली निकाली गई । साथ ही सरपंच ने सभी ग्रामवासियों का आशीर्वाद लिया।
