Blog
17 अप्रैल “राम नवमी” के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
17 अप्रैल “राम नवमी” के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित
महासमुंद 16 अप्रैल 2024/ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए बुधवार 17 अप्रैल 2024 को राम नवमी के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने बुधवार 17 अप्रैल को राम नवमी के लिए घोषित शुष्क दिवस पर महासमुन्द जिले की समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल.-3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट, महासमुन्द तथा देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार, महासमुन्द को बंद रखने हेतु आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का सम्पूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।