कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी का 79 वी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्रीमती डॉक्टर रेणु जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी जी का दिनांक 29/ 4/ 2025 को दिन मंगलवार को अभनपुर आगमन होना है जिससे बस स्टैंड अभनपुर शरबत वितरण शासकीय हॉस्पिटल अभनपुर में फल वितरण और गातापार में श्रद्धांजलि सभा और भोजन की व्यवस्था की गई है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक आवश्यक मीटिंग कल गातापार में 12बजे रखा गया है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का उपस्थिति अनिवार्य है। समस्त सभी कार्यकर्ता 12:00 बजे गातापार पहुंचने की महान कृपा करेंगे।
