महासमुंद में प्रदेश अहिरवार समाज का पहला सम्मेलन: चोवा राम टांडेकर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने

।
कुंजूरात्रे महासमुन्द अपना काम जीरो से शुरू कर रहे हैं, बड़ों के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक काम करेंगे-चोवा राम महासमुंद,19मई। महासमुंद स्थित होटल आकाशिया इन में कल प्रदेश संगठन अहिरवार समाज छत्तीसगढ़ की पहली सामाजिक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें तुमगांव निवासी चोवा राम टांडेकर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है। सम्मेलन की शुरुआत में संत गुरु रविदास का स्मरण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात प्रदेश संरक्षक रामविलास टांडेकर और प्रदेश सलाहकार धनेश राम टांडेकर की उपस्थिति में तुमगांव निवासी चोवा राम टांडेकर को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर चंद्रकुुमार विदानी, उत्तरा विदानी, नितेश चौरे, प्रदेश महासचिव गीता टांडेकर झुलपे, प्रदेश सचिव होरी लाल अहिरवार, अनिता कन्नौजे, चंद्रकांत विदानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार कन्नौजे, प्रदेश प्रवक्ता लीलाराम चौधरी, अरुणा धनेश टांडेकर,. खेमूराम चौरे, मीडिया प्रभारी लीलाराम चौधरी, उत्तरा विदानी, गीता टांडेकर झुलपे को चुना गया है। संगठन में आजीवन सदस्य चंद्रकुमार विदानी तथा कार्यकारिणी में तिलक बिंझेकर, अंजोर सिंह, राधेश्याम बिंझेकर,शिव कुमार टांडेकर, डेरहा राम टांडेकर, सुभद्रा चौधरी, रंगीता चौरे, ईमन विदानी समेत कुल 21 पदाधिकारी शामिल हैं।
पदाधिकारियों के चयन से पहले उपस्थित प्रबुध्दजनों ने बताया कि यह पहला मौका है जब प्रदेश में समाज की प्रदेश स्तरीय कमेटी बन रही है। इससे पहले जिला स्तर पर समाजिक कमेटियों के जरिए समाज के विकास की रूपरेखा तैयार होती थी। छत्तसीगढ़ प्रदेश के निर्माण को दो दशक बीत जाने के बाद अब तक कोई भी प्रदेश स्तर की कमेटी नहीं बनाई गई थी। अत: समाज के पढ़े लिखे, नौकरीपेशा समेत सभी लोगों ने मिलकर एक संगठन तैयार किया और रोस्टर तैयार कर पदाधिकारियों का चयन किया।
संगठन की रूपरेखा तैयार करने वाले प्रदेश सलाहकार धनेश टांडेकर ने उपस्थितजनों से कहा कि प्रदेश संगठन बहुत ही गंभीरता से अपने समाज के हित में काम करें। समाज के प्रत्येक बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं के बारे में सोचें और समाज को विकास की मुख्यधारा की ओर अग्रसर करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का अपने समाज के लोगों के प्रति कर्तव्य होता है, जिसका निष्ठा से पालन किया जाता है। हमारा समाज इस वक्त पिछड़ा हुआ है, इसे विकासशील बनाना है। जो बीत गया, उस वक्त को कोई वापस नहीं ला सकता। लेकिन अब अपनी आने वाली पीढ़ी को शतप्रशित शिक्षित, संस्कारी और मेहनती बनाना है। यह आसान नहीं है। लेकिन एकजुट होने से बड़े से बड़ा काम भी संभव है। इसलिए अब समाज को एकजुट होने की जरूररत है।
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष चोवाराम टांडेकर ने कहा कि मेहनत हमारे संस्कार में है। अपनी इस संस्कार में शिक्षा और सभ्यता के सहारे हम एकजुट होकर आगे बढऩे की कोशिश करेंगे। इसकी शुरुआत हो चुकी है और अब हम सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र मेें काम शुरू कर चके हैं। इसमें सफलता के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग जरूरी है। हम अपना काम जीरो से शुरू कर रहे हैं और गुरुजी तथा समाज के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में में नया और ऐतिहासिक संगठन तैयार हुआ है।
उपस्थित सामजिक जनों ने शादी ब्याह जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में नशापान पर प्रतिबंध,बारातियों को पंगत पद्धति पर भोजन, स्व सहायता समूहों के गठन, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, दहेज प्रथा का बहिष्कार, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों के सहयोग-सुरक्षा संबंधित चर्चा की गई। कार्यक्रम का संंचालन होरीलाल अहिरवार तथा आभार व्यक्त लीलाराम चौधरी ने किया। इस अवसर पर डेरहा राम टांडेकर, रुपेश टांडेकर, रोहन टांडेकर समेत सैकड़ों सामाजिक जन उपस्थित थे।
——
