पॉलिटेक्निक कॉलेज महासमुंद में रोबोटिक्स विषय पर कार्यशाला
।महासमुंद 12 फरवरी 2024/ पॉलिटेक्निक कॉलेज महासमुंद में रोबोटिक्स विषय पर विगत दिवस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं रोबोनाईट रोबोटिक्स एंड स्टीम एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती चन्द्रिका विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि रोबोटिक जैसे नए तकनीकी विषय में कौशल प्राप्त करना ।विश्व बाजार की मांग है और इस कार्यशाला के द्वारा विद्यार्थियों में नवाचार एवं नये कौशल का विकास होगा। कॉलेज के प्रशिक्षण और नियोजन अधिकारी रितेश दुबे ने बताया कि इस कार्यशाला में लगभग 100 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। साथ में यह भी बताया कि यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई प्रथम सत्र में रोबोटिक संबंधित मूलभूत जानकारी प्रदान की गई एवं दूसरे सत्र में छात्र छात्राओं को रोबोट बनाने की तकनीक सिखाई गई। इस अवसर पर रोबोनाईट कंपनी के मैनेजर श्री अनंत दुबे, कंपनी के ट्रेनर, कॉलेज के समस्त व्याख्याता, लैब तकनीशियन एवं विद्यार्थी मौजूद थे।