रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे 
महासमुन्द: दिनाँक 21 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य संगीता राहुल चंद्राकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष लखनु राम निर्मलकर, विधायक प्रतिनिधि रविकांत चंद्राकर, उप सरपंच सुनीता कहार, वरिष्ठ नागरिक भगत राम साहू, हीरालाल साहू , सेवती यादव, राम दयाल साहू, लीलाधर साहू प्रधान पाठक के आतिथ्य व प्राचार्य एस एल पाटकर के मार्गदर्शन में प्रभारी व्याख्याता गंगा बंजारे के साथ विजयलक्ष्मी शर्मा प्रधान पाठक, खेमिन साहू एवं उपस्थित पालकगण के बीच हर्षोल्लास के साथ छात्राओं को सायकल वितरण किया गया।
उद्बोधन में अतिथि गण ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ शासन का छात्राओं के लिये विशेष योजना है ताकि दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से हाई स्कूल पढ़ने आने वालों के लिये सुगम व सुविधा प्रदान करने के लिये निःशुल्क सायकल प्रदान किया जाता है कि छात्राएं समय पर स्कूल पहुच सकें साथ ही इससे उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है। निडरता की भावना बढ़ती है। सभी बच्चे अधिक मेहनत करें अच्छे अंको से पास हो अपने स्कूल माता पिता क्षेत्र का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ से प्राचार्य एस एल पाटकर, पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू ,कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, आराधना साहू, संगीता चंद्राकर, डॉ सेवन दास मानिकपुरी ,रश्मि चंद्राकर, सुमन भारती कोशरे , विनोद वर्मा, मनीष साहू शकुंतला सोनी , रुक्मणी साहू ,सुषमा सागर ,जागेश्वरी गोस्वामी, आकांक्षा पात्रे के विद्यालयीन छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सायकल वितरण किया गया।
