शाला विद्या का मंदिर.शिक्षा के साथ स्वच्छ व सुंदर बनाने का भी संकल्प ले बच्चे.राशि
कुंजूरात्रे महासमुंद शाला विद्या का मंदिर.शिक्षा के साथ स्वच्छ व सुंदर बनाने का भी संकल्प ले बच्चे.राशि
शाला विद्या का मंदिर है ज्ञान की देवी माँ सरस्वती हमेशा इस मंदिर में विराजमान रहती है.शिक्षा के साथ हमे इसे स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेना होगा…तभी हमारी ग्रहण की गई विद्या सार्थक होगी…उक्त बातें नपा अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने शासकीय प्राथमिक शाला इमली भाठा के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के आसंदी से कही l
श्रीमती महिलांग ने कहाँ की विद्या के मंदिर में ज्ञान के साथ हमे स्वच्छ व सुंदर बनाने के कर्तव्यों का निर्वहन करना आवश्यक है शासकीय स्कूल में भी अनेक नगर विभूतियो ने अध्ययन कर नगर व राज्य का नाम रौशन किया है हमे उनके पद चिन्हों पर चलकर सफल बनना हैl ..कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पूर्व पार्षद प्रभा साहू ने शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की महत्वता पर विस्तार से प्रकाश डाला l कार्यक्रम के विशेष अतिथि संकुल समन्यवयक रशीद कुरैशी ने शाला के विकास व शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष के साथ सहयोगी नीरज परोहा भी उपस्थित थे l
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम आरंभ के पूर्व माँ सरस्वती का पूजन व नव प्रवेशी शाला बच्चो को गणवेश व पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया l व आगामी वर्ष के मेधावी बच्चो को पुरस्कृत करने की घोषणा की l शाला के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के स्वागत के लिए मधुर राज्य गीत गाकर स्वागत किया l शाला के मेधावी अनेक बच्चो को मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष द्वारा प्रत्सोहन राशि देकर पुरस्कृत किया l
कार्यक्रम का संचालन शाला शिक्षक कैलाश प्रसाद साहू ने व आभार.शाला प्रधान पाठिका श्रीमती नसीमा कुरैशी ने किया l
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से..शाला के प्रभा डड़सेना मुकेश साहू शाला विकास समिति अध्यक्ष कुसुम सोनी व अनेक संख्या में पालक गण उपस्थित थे l
नीरज परोहा