छत्तीसगढ़
रानी दुर्गावती जी की 500वी जन्म जयंती के अवस
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद तेज, शौर्य पराक्रम और अदम्य साहस की परिचायक महान विरांगना रानी दुर्गावती जी की 500वी जन्म जयंती के अवसर पर रानी दुर्गावती चौक पर स्थित रानी दुर्गावती जी की प्रतिमा पर आदिवासी युवा प्रभाग महासमुंद के द्वारा माल्यार्पण कर नमन किया गया तथा उपस्थित सदस्यों द्वारा रानी दुर्गावती जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया इस माल्यार्पण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रद्धा ध्रुव, उपाध्यक्ष सावित्री नेताम, सचिव मनोज सिदार, मुकेश नेताम लच्छु ध्रुव, हर्षिता ध्रुव, लक्ष्मी मरकाम, छोटु ध्रुव , रामेश्वरी नेताम, टामिनी नेताम, अमृत सिदार आदि उपस्थित रहे।