रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन हिंदू जागरण की दिशा को नई ऊर्जा एवं चेतना प्रदान करने हेतु बस्ती के हिंदू समाज द्वारा सनातन संस्कृति, धर्म और सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।। उक्त आयोजन डॉ. भीमराव अंबेडकर बस्ती पुराना मलेरिया ऑफिस दुर्गा समिति स्थल पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक श्रीवास्तव ने की, जो छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के प्रदेश संगठन मंत्री हैं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जसवंत साहू खंड कार्यवाहक बागबाहरा जिला महासमुंद ने संघ के इतिहास और संघर्षों पर अपने विचार रखे। अन्य वक्ताओं में भागवत आचार्य पंडित नारायण दास वैष्णव और मनोज साहू दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। और हिंदू जागरण की बात कही।
कार्यक्रम का समापन मां भारती की और श्री राम जी की आरती के साथ हुआ। इसके बाद भजन संध्या और महाप्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में छन्नू साहू, गोपी कन्नौज, अशोक ध्रुव, राकेश साहू और लोकू साहू का विशेष योगदान रहा। मंच का संचालन भीमराव बस्ती के बस्ती प्रमुख संजय यादव ने किया और आभार आकाश कन्नौज ने व्यक्त
किया।