Blogछत्तीसगढ़

भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति में

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्दभारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी स्मृति में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन विधायक कार्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू के साथ मुख्य वक्तागण महासमुन्द के लोकप्रिय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति विभा अवस्थी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंग ठाकुर थे विशेष अतिथि पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर,जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर,जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंग,अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश मंत्री अरविंद प्रहरे,प्रदेश सह शोषल मिडिया प्रभारी किरण सिंग,जिला कोषाध्यक्ष राहुल चन्द्राकर,जिला मंत्री मनीष बसंल,पटेवा सिरपुर प्रभारी मोती साहू, सहकार्यालय मंत्री प्रतिभा गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष स्मिता चन्द्राकर नगर पालिका उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी देवीचन्द राठी,जनपद उपाध्यक्ष हुलसी चन्द्राकर भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र शिका,ग्रामीण मण्छल अध्यक्ष दिग्विजय साहू,पटेवा सिरपुर मण्डल अध्यक्ष डिगेश्वरी चन्द्राकर तुमगांव मण्डल अध्यक्ष तेजेन्द्र शर्मा मंचस्थ थे।

विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का शुभारम्भ अटल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने सम्मेलन की प्रस्तावना रखते हुये कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी एक युगपुरुष थे उनके कार्य शैली के विपक्ष भी कायल थे। अजातशत्रु कहलाते थे प्रमुख वक्ता विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि अटल जी विकसीत भारत की नींव रखने वाले प्रधानमंत्री थे उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना देश में चालू कर गांवो को शहर से जोड़ने का कार्य किया उनकी सोच थी कि गांव का समग्र विकास जोड़ने से ही सब संभव है उन्होंने अपने नाम से कोई योजनाए चालू नहीं की बल्कि पद के नाम से योजनाएं चालू की गई पोखरण में परमाणु विस्फोटक कर पूरे विश्व के सामने भारत देश की निडरता को प्रर्दशित करने वाले प्रधानमंत्री अटल जी थे विस्फोट के बाद वे झुके नहीं डिगे नहीं कुशल प्रशासक राष्ट्रीय अखंडता एवं संस्कृति के अन्नय पुजारी जैसे गणों का समुच्चय बने उनका जीवन मातृभूमि के लिए समर्पित रहा आज देश प्रदेश में विकास भारत की ओर बढ़ाने में अटल जी का मार्गदर्शन नेतृत्व देखने को मिल रहा है देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के 2047 तक विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं प्रमुख वक्ता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी ने अटल जी को आधुनिक भारत के शिल्पकार बताते हुए कहा कि भारत देश के लाल थे उनका पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित था 1940 में भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेकर राजनीति की शुरुआत की भाजपा संगठन की स्थापना के प्रथम अध्यक्ष रहे उन्होंने 24 दलों के गठबंधन की सरकार चलाकर साबित किया कि वह राजनीति कौशल में महारत हासिल है जय जवान जय किसान के साथ उन्होंने आधुनिक भारत निर्माण के लिए जय विज्ञान का नारा दिया वे अदम्य साहस राजनीति शांति के प्रणेता युध्द के विजेता रहे कारगिल जीत कर उन्होंने दुश्मनों को भारत का इरादा बता दिया देश दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया

वक्ता जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर ने अटल जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुशासन के अटल पर छत्तीसगढ़ का सुशासन चल रहा है 1998 में अटल जी रायपुर के स्प्रेशाला मैदान में छत्तीसगढ़ की जनता से कहा था कि मुझे छ.ग. से 11 सांसद पार्टी को दे छ.ग. राज्य बनाया जाएगा छत्तीसगढ़ से 9 सांसद बनने पर अटल जी उदार कवि हृदय ने देश के प्रधानमंत्री कार्यकाल में 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया इस तरह अटल जी के प्रयासों का ही परिणाम है आज छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी है जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के महत्व को समझा

पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर ने भी अटल जी को नमन करते हुए सदी का महान नेता युग पुरुष बताया जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंग पाली ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो के शहादत पर प्रकाश डाला सम्मेलन का संचालन प्रभारी देवी चंदराठी ने किया आभार बाल दिवस कार्यक्रम प्रभारी हनीश बग्गा ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button