छत्तीसगढ़

हाईस्कूल मैदान में कल से पालिका प्रीमियर लीग अध्यक्ष पार्षदों की टीमों के बीच होगी भिड़ंत

।महासमुंद। शहर के हाईस्कूल मैदान में 13 से 19 फरवरी तक पालिका प्रीमियर लीग 2024 रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। पालिका प्रीमियर लीग के तत्वावधान में प्रेसीडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग सहित सभी पार्षदगणों की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। लीग का फाइनल मैच 19 फरवरी को निर्धारित है। आनलाईन आप्शन के बाद क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों का चयन कर सभी टीमों के प्रायोजक पार्षद गणों ने अपने अपने टीमों को खिताबी भिडंत के लिये तैयार कर लिया है। आयोजनकर्ताओं ने शहर के नागरिकों से आयोजित क्रिकेट लीग में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

 *प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए*

लीग में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रुप में प्रोत्साहन राशि एक लाख रुपए एवं ट्राफी तथा द्वितीय पुरस्कार के लिए प्रोत्साहन राशि पचास हजार रुपये एवं ट्राफी प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक मैचों में विभिन्न उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा। इस संबंध में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। हाईस्कूल मैदान को नये सिरे से नया रुप दिया गया है। नया सीमेंट पीच का निर्माण भी किया गया है तथा रात्रिकालीन मैचों को देखने दर्शक दीर्घा की उचित व्यवस्था की गई है। इन टीमों की होगी भिड़ंत  पालिका प्रीमियर लीग में प्रतिभागी टीमों के नाम एवं प्रायोजक पार्षदगणों के नाम निम्नानुसार है (1) क्लीन सिटी क्रिकेट टीम (नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग) (2) महासमुंद इलेवन (पार्षदगण – पवन पटेल एवं मंगेश टांकसाले) (3) गोंडवाना इलेवन (पार्षदगण – राजेन्द्र चंद्राकर एवं डमरुधर मांझी) (4) उत्कल इलेवन (पार्षद गण-माधवी महेन्द्र सिका एवं हाफिज कुरैशी) (5) विमल वारियर्स (पार्षदगण- देवीचंद राठी एवं मीना वर्मा) (6) महाकाल इलेवन -(पार्षद गण- बबलू हरपाल) (7) अयोध्या 22 – (पार्षद गण-सरला गोलू मदनकार एवं श्रीमती उर्मिला साहू) (8) किंग्स 20- (पार्षद गण- महेन्द्र जैन एवं अमन चंद्राकर) (9) आरएम इलेवन -(पार्षद गण- मनीष शर्मा एवं रिंकू चंद्राकर) (10) स्वीट पायजन- (पार्षद गण- श्रीमती प्रीति बादल मक्कड़)।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button