छत्तीसगढ़

 डॉ अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण के साथ महापरिनिर्वाण दिवस मनाए 

छ ग अजाक्स जिला संघ महासमुन्द

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द: छ ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन जिला इकाई महासमुन्द, भारतीय बौद्ध महासभा, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक कल्याण संघ, सर्व अजा समाज, समता सैनिक दल, एस सी एस टी संगठन, जिला एडोवोकेट प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिसम्बर को भारत के संविधान के शिल्प कार भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर नगर के मध्य स्थित डॉ अम्बेडर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात उपस्थित नागरिकों के बीच डॉ अम्बेडकर जी द्वारा किये गए राजनीतिक व सामाजिक उत्थान व समाज सुधार में योगदान को याद किया गया। उनके जीवन विषम परिस्थितियों से भरा रहा उन सभी को लड़ते हुए देश के लिये अमूल्य व साहसिक कार्यो में से सबसे चुनौती पूर्ण कार्य विशाल भारत के लिये संविधान का लिखित मसौदा तैयार करना जिसमे प्रत्येक वर्ग समूह को न्यायोचित स्थान देना जिसे उन्होंने अपने सूझ बूझ के साथ अथक प्रयास से अपने सहयोगी समिति के सदस्यों के साथ भारतीय संविधान को तैयार कर भारतीय जनमन को अधिकार व कर्तव्यों का समन्वय के साथ देश की प्रगति के लिये विभिन योजनाओं की भी संसद में रख कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर हम सब के लिये मार्ग प्रशस्त कर आज के दिन बुद्ध में समाहित होकर महानिर्वाण को प्राप्त हुये। अंत में सभी मौन धारण कर पुष्पांजली के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। संध्या बौद्ध बिहार में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर अजाक्स जिला संघ की ओर से श्रीमती एस चन्दसेन जिला संरक्षक, के आर सागर प्रांताध्यक्ष अपाक्स, प्रोफेसर जे पी खटकर, अनिल ढीढी जिला उपाध्यक्ष, तुलेन्द्र सागर जिला सचिव, बी पी मेश्राम जिला मीडिया प्रभारी, एम एल ध्रुव जिला संगठन एवं भारतीय बौद्ध महासभा जिला महासमुंद के जिला अध्यक्ष शंकर नंदेश्वर, संरक्षक संजय वासनिक, पी जी बंसोड सह सचिव, रतन कामडे अंशु बंसोड़, देवेंद्र मेश्राम, मनीषा, भालेराव, जय घोडेश्वर, राजेश गजभिये, टोमन सिंह कागजी ब्लाक अध्यक्ष, अरविंद प्रहरे, खोशील जेन्ड्रे ब्लाक अध्यक्ष, सत्यप्रकाश साय, राजेश रात्रे, हर्ष प्रताप मन्नाडे, नीलकमल ध्रुव, नरेन्द्र ढ़ीढ़ी, कन्हैया लाल धृतलहरे, देव खूंटे सभी ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दिए । कार्यक्रम का संचालन बी पी मेश्राम जिला मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। उक्त विज्ञप्ति तुलेन्द्र सागर, जिला सचिव अजाक्स जिला संघ महासमुन्द द्वारा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button