छत्तीसगढ़
ग्राम बरोंडा बाजार में 18 दिसंबर को संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाया गया।
संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द। ग्राम बरोंडा बाजार में 18 दिसंबर को संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुघासी बाबा जी की पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात् पंथी नृत्य के साथ जयस्तम्भ में सत्य का प्रतिक सादा झंडा का ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से गिरधारीआवडे,सचिनगायकवाड़, गुलाब आवडे,तुलाराम गायकवाड़,कामताआवडे,हीरलाल निराला, जनक बंजारे, संतोष नवरंगे, कान्ति लाल मौर्य,दुखु मार्कण्डेय एवं समस्त सतनामी समाज और ग्रामवासी सम्मिलित थे।