छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते एक विधि से संघर्षरत बालक तथा 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।

कुंजूरात्रे महासमुंद सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।

कि दिनांक 10.09.2024 को पुलिस की टीम के द्वारा परसकोल चौक बसना के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि ओडिशा के रास्ते गढ़फुलझर की तरफ से एक मोटर सायकल साइन sp क्रमांक MP 04 PQ 1084 आ रही थी जिसे घेराबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे।

पुलीस टीम के द्वारा दोनो व्यक्ति से नाम पता पुछने पर व्यक्तियों ने अपना नाम (01) राजू पटेल पिता कुंजीलाल पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन पिपरहटा थाना कुटला जिला कटनी (म0प्र0) एवं (02) विधि से संघर्षरत बालक का निवासी होना बताया। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व बोरी में क्या रखना पूछे जाने पर बोरी में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। एक प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे तौल करने पर 9.850 किलो ग्राम गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 09.850 किलो ग्राम बोरी सहित कीमती 1,47,000 रूपये, मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपये , 02 नग टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 10000 रूपये तथा नगदी रकम 500 रूपये जुमला किमती 2,07,500 रूपये जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS के तहत थाना बसना में कार्यवाही किया गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button