कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुंद – कोमाखान थाना क्षेत्र के मोखा निवासी ईश्वरी बघेल पति ईश्वर बघेल को गांव से घर खेत छोड़ने के लिए मजबुर करने वाले तत्कालीन सरपंच दम्पति सृष्टि चंद्राकर व गोविंद चंद्राकर के विरुद्ध कार्यवाही करने व खल्लारी थाना क्षेत्र के अमलीडीह के सतनामी समाज के लोगों को वोट नहीं देने के आरोप लगाकर जातिगत गाली-गलौज व मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस सरंक्षण देते हुए एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के बजाय दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर आरोपियों को बचाने के कारण गांव वाले उल्टा सतनामी परिवारों को गांव से बहिष्कृत करने की शिकायत पीड़ित परिवारों के आवेदन पर सैकड़ों पीड़ित परिवारों के साथ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे, बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष चिंता साय महासमुंद ब्लॉक अध्यक्ष चित्र कुमार भारती व अन्य पदाधिकारी कलेक्टर विनय लंगेह से मुलाकात कर बताया कि मोखा में एक घर के सतनामी परिवार को गांव से भगाने के लिए गोविंद चंद्राकर और माखन चंद्राकर द्वारा उनके खेत के रास्ता बंद कर दिया है जिसके कारण बीते वर्ष लगभग दस एकड़ खेत पड़त पड़ गई। एसडीएम तहसीलदार व पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं किया।इसी तरह अमलीडीह में बहिष्कार का दंड झेल रहे सतनामी समाज को बस्ती फंड से सार्वजनिक ज्वारा बोने पर भी नहीं बुलाया गया दुकान से लेन देन व मजदुरी बंद कर दिया गया
दोनों ही मामलों में कलेक्टर ने तहसीलदार बागबाहरा को रास्ते दिलाने एवं अमलीडीह में बहिष्कार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की सख्त निर्देश दिया गया है।
जिलाध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे ने बताया कि महासमुंद एसपी की कार्यप्रणाली भेद-भाव पूर्ण हैं। समाज के लोगों से सही बर्ताव नहीं करते और जातिगत भेद-भाव बहिष्कार जैसे संगीन अपराध को मामूली बना देता है। खल्लारी थाना में पीड़ित परिवारों का आवेदन भी नहीं लिया गया था। वहीं मोखा के तत्कालीन सरपंच दम्पति को एक्ट्रोसिटी एक्ट से बचाने जानबूझकर फरारी दिखाया गया जब तक आरोपी उच्च न्यायालय से जमानत करा सकें। भविष्य पुलिस अपनी रवैया समाज के प्रति नहीं सुधारा तो समाज रैली के रूप में आईजी और डीजीपी कार्यालय जाकर गुहार लगायेगी।
