संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद बागबाहरा स्वागत रैली जब ग्राम बंधापार पर पहुंची तो समाज के लिए जेल जाने वाले दिनेश बंजारे, विजय बंजारे जी, सोमनाथ टोंडेकर जी के स्वागत और भेंट करने गांव के महिला बुजुर्ग युवा बच्चों की हुजुम उमड़ पड़ीं और महिलाओंकी आंखों से तो स्वागत के दौरान आंसु छलक पड़ी।मार्मिक व आत्मिक स्वागत से सेनानी भाव विभोर हो गए।इस बीच जिला सचिव रेखराज बघेल ने कहा वास्तविक स्वागत और सम्मान तब होगी जब हमारे निस्वार्थ समाज सेवा करने व समाज के मान सम्मान के लिए जेल जाने वालों को ही सामाजिक मुखिया मानकर नेतृत्व स्वीकार करेंगे तभी समाज की सही दिशा मिलेगी। श्री विजय बंजारे ने कहा समाज को शिक्षा रोजगार में ध्यान देना होगा अभी स्थानीय चुनाव में समाज के लोग आपस में बंटने के बजाय किसी एक सामाजिक सोच वाले व्यक्ति को चुनें।सोमनाथ ने कहा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर तले समाज में होने वाले अन्याय अत्याचार के खिलाफ दोगुनी ऊर्जा से काम करेंगे दिनेश बंजारे ने समाज के युवाओं से अपराधिक कार्यों से दुर रहकर कैरियर निर्माण पर ध्यान देने अपील की।
