रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद सर्व अनुसूचित जाति समाज महासमुंद के पदाधिकारी व समाजजनों द्वारा हरियाणा में अनुसूचित जाति के आईपीएस पुरन कुमार के जातिगत प्रताड़ना से आत्महत्या के लिए मजबुर करने वाले चीफ सीक्रेटरी व डीजीपी के साथ सभी 15 नामजद लोगों की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही देश भर में अनुसूचित जाति के अधिकारी कर्मचारियों के साथ होने वाली संस्थागत जातिगत भेद-भाव को रोकने ठोस कानून बनाने की मांग राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के नाम से डिप्टी कलेक्टर तेजपाल ध्रुव को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में सर्व अनुसूचित जाति के सरंक्षक तुलेंद्र सागर, विजय बंजारे, देवेन्द्र रौतिया, सलाहकार दिनेश बंजारे जिलाध्यक्ष रेखराज बघेल, आनन्द कुर्रे,जे पी खटकर, आशाराम बांधे,राजेश रात्रे, घनश्याम जांगड़े, नंदकुमार कोसरे, संतराम कुर्रे , नरेंद्र रौतिया शामिल रहे।
