रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम अध्यक्ष (राज्यमंत्री) चंद्रहास चंद्राकर ने रायपुर में आयोजित राज्योत्सव स्थल पर कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय स्टाल में कृषि यंत्रों, मशीनों व अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती राज्योत्सव के अवसर पर विभागीय योजनाओं की जानकारी किसानों को मिले इसका विशेष खयाल रखे। उन्होंने ऐसी व्यवस्था बनाने कहा जिससे योजनाओं के बारे में किसान आसानी से समझ सके। इस अवसर पर अपर संचालक कृषि ज्ञानेश पीडिया नोडल अधिकारी हर्ष कुमार यागीक, पुष्पांजलि साहू सूक्ष्म जीव वैज्ञानिक,पायल अग्रवाल उपप्रबंधक, नीता चौधरी, एस के बेहरा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
