रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बटईपाली की जागरूक महिला ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपने गांव में हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
महिला ने कलेक्टर से मिलकर कहा कि गांव में धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और गांव का सामाजिक वातावरण लगातार बिगड़ता जा रहा है।
गांव की महिलाएं और बुजुर्ग इस स्थिति से बेहद परेशान हैं, लेकिन डर और दबाव के कारण खुलकर कोई विरोध नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताते हुए महिला ने कहा कि अगर अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई, तो युवा पीढ़ी अंधकार में चली जाएगी।
कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि जल्द ही गांव में अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि गांवों में स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बना रहे, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
महिला ने कलेक्टर से मिले आश्वासन पर संतोष जताया और प्रशासन का धन्यवाद किया। मधु साहू ग्रामीण महिला।