द ऑफ़ लिविंग ब्यूरो ऑफ़ कम्युनिकेशन छत्तीसगढ़ द्वारा महासमुंद के मीडिया कर्मियों
कुजूरात्रे महासमुन्द द ऑफ़ लिविंग ब्यूरो ऑफ़ कम्युनिकेशन छत्तीसगढ़ द्वारा महासमुंद के मीडिया कर्मियों के लिए पेन इंडिया स्पेशल हैप्पीनेस प्रोग्राम का तीन दिवसीय आयोजन महासमुंद के प्रेस क्लब भवन में किया गया जिसमें सभी मीडिया संस्थानों से जुड़े मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में इस आयोजन का लाभ लेने पहुंचे ।लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार जगत के साथियों के लिए द ऑफ लिविंग संस्था के प्रणेता , प्रख्यात आध्यात्मिक व मानवतावादी गुरु श्री श्री रविशंकर जी द्वारा रचित विशेष सुदर्शन क्रिया के लिए “पेन इंडिया स्पेशल हैप्पीनेस प्रोग्राम” का तीन दिवसीय आयोजन महासमुंद के जिला प्रेस क्लब भवन में किया गया था । आर्ट ऑफ़ लिविंग की प्रशिक्षक शशि कला देशमुख के मार्गदर्शन में योग , ध्यान ,प्राणायाम द्वारा बड़ी संख्या में मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि इस तीन दिवसीय शिविर में तनाव मुक्त जीवन व स्वस्थ शरीर सहित अन्य कई लाभों के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे ।।प्रेस क्लब अध्यक्ष उत्तरा विदानी, उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव विपिन दुबे, कोषाध्यक्ष विजय चौहान, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तिवारी, संजय डफले, आशीष साहू, आकांक्षा दुबे, रत्नेश सोनी, रानी सोनी, अमित हृषिकर, विक्रम साहू, छवि राम साहू, प्रज्ञा चौहान, रवि विदानी, प्रभात महंती, महेन्द्र यादव, राकेश झाबक, प्रभात महंती, उमा भारती महती, पोषण कन्नौजे, बाबू लालसाहू ,कुंजू रात्रे आदि ने उक्त शिविर का लाभ लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मनीष अग्रवाल , मनीष कांत साहू , प्रभात मोहती , विश्वनाथन एम आर सहित आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार के सदस्यों का सहयोग रहा ।