आज डीएफओ पंकज राजपूत से मुलाकात कर उनके वेतन के बारे में चर्चा किया गया
पत्रकार कुंजूरात्रे महासमुंद
महासमुंद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश झाबक एवं संयुक्त सचिव संजय यादव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी वन विभाग के कर्मचारी लगभग 467 लोगों का पेमेंट पिछले 8 से 9 माह से रुका हुआ है ! इसके पहले कांग्रेस सरकार थी, अभी भाजपा सरकार है ! आज तक इनका पेमेंट नहीं हुआ है ! आज डीएफओ पंकज राजपूत से मुलाकात कर उनके वेतन के बारे में चर्चा किया गया ! उन्होंने कहा कि दीपावली के पहले ही पूरा भुगतान हो जाएगा ! पिछले 8 महीने से भुगतान नहीं हुआ है! उन्होंने बताया कि सरकार के पास फंड नहीं है ! जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने कहा कि सरकार विधायक का वेतन हो या उनके सभी छोटे-बड़े कर्मचारी को उनका भुगतान या सरकारी खर्च हो तुरंत कैसे करती है ! आखिर दैनिक वेतन कर्मचारी भी हजारों की संख्या में है ! महासमुंद जिले में पिछले 20 दिनों से आम आदमी पार्टी द्वारा नया अभियान चलाया जा रहा है ! जिसमें लगभग 8000 लोग आपस में जुड़ गए हैं ! उसी में शिकायत आता है ! इसी प्रकार का दैनिक वेतन कर्मचारी का बहुत शिकायत है ! तो आज जिला अध्यक्ष राकेश झाबक और संजय यादव, डी ऍफ़ ओ से मिलने गए थे !
इसके पहले सबसे ज्यादा शिकायत जिले में रोड में गड्ढे का था ! आज PWD कार्यपालन यंत्री नेताम सर से बात हुई दशहरा के तुरंत बाद सभी सड़कों का मरम्मत काम चालू हो जाएगा ! इस नए अभियान से अभी और भी शिकायतें दर्ज हुई है जिसको सम्बन्धित अधिकारी को दिया जायेगा !
आज सरकार के पास लाखों करोड़ों रुपए टैक्स आ रहा है ! एक सीमेंट की बोरी में भी सरकार लगभग ₹100 टैक्स ले लेती है ! बच्चों के केक में भी 18 पर्सेंट जीएसटी है ! फिर भी इनके पास आर्थिक तंगी क्यों रहती है ! यह एक सोचनीय विषय है ! आज भी कई गांव में रोड नाली बिजली पानी आजादी के 75 वर्षों के बाद भी वैसी स्थिति है ! यह अभियान हमारा लगातार जारी रहेगा !
यह PDF बागबहरा परिक्षेत्र का है, ऐसे ही स्थिति पिथौरा,सरायपाली, बसना, महासमुंद
राकेश झाबक महासमुंद जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी