Blogछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के स्काउटिंग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनानी है इंदरजीत सिंह खालसा 

दो दिवसीय एल टी, ए एल टी,डी सी, डी टी सी और डी ओ सी का कार्यशाला आयोजन।  

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा राज्य स्तरीय लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर, जिला सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त और जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राज्य प्रशिक्षण एवं अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान शंकर नगर रायपुर में आयोजित किया किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ इंदरजीत सिंह खालसा राज्य मुक्त आयुक्त के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ। राज्य मुख्य आयुक्त ने उद्बोधन में कहा कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय का भवन शीघ्र ही बनेगा। जनवरी 2026 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी का आयोजन होना है। अतः छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर प्रबलता से स्थापित की जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और माननीय गजेंद्र यादव मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा स्काउट गाइड के सफल संचालन के लिए आवश्यक संसाधन और सहयोग प्राप्त होगा ऐसा आश्वासन प्राप्त हुआ है। श्री जितेंद्र कुमार साहू राज्य सचिव ने आए हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्होंने आशा व्यक्त की इन सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ में स्काउट गाइड गतिविधियों का सफल संचालन होगा।

इस कार्यशाला में प्रदेश के 30 जिलों से 17 लीडर ट्रेनर, 30 सहायक लीटर ट्रेनर, 19 जिला जिला सचिव 29 जिला प्रशिक्षण कमिश्नर और 43 जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड सम्मिलित हुए। कार्यशाला के संचालक मंडल में अशोक देशमुख पूर्व एस टी सी, टी. के. एस. परिहार, सी . एल. चंद्राकर ,हसरत खान, रामपाल तिवारी, सीमा साहू, जर्मिना एक्का, अनीता तिग्गा आदि सीनियर लीडरों के साथ राज्य मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी सम्मिलित हुए।

कार्यशाला के द्वितीय दिवस में सम्मिलित स्काउटर गाइडर से सुझाव आमंत्रित किया गया जिसमें जिलों में स्काउट गाइड को गति प्रदान करने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जिलों में राज्य स्तरीय, संभाग स्तरीय और जिला स्तरीय वार्षिक कार्य योजना पर सुझाव प्राप्त हुए। राज्य स्तर पर यूथ फोरम, रोवर रेंजर समागम, स्थापना दिवस, कब बुलबुल उत्सव ,मेंबरशिप ग्रोथ वर्कशॉप ,बेसिक और एडवांस कोर्स, स्पेशल कोर्स, ट्रैकिंग, एडवेंचर कैंप, मिनी जंबूरी, पी.पी.टी निर्माण, स्काउटर गाइडर हाइक करने के लिए कार्य योजना पर सहमति बनी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय इंदरजीत सिंह खालसा राज्य मुख्य आयुक्त ने इस कार्यशाला पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्काउट गाइड रोवर रेंजर का शत प्रतिशत पंजीयन करना है और इसके लिए प्रशिक्षण का कार्य तीव्र गति से पूरा करना है। छत्तीसगढ़ के स्काउट गाइड को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनानी है। आत्मनिर्भर भारत, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता, रक्तदान, लोकल फॉर वोकल में स्काउट गाइड के द्वारा कार्यक्रम किया जाना है।राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू ने आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की दो दिवसीय इस कार्यशाला से स्काउटिंग गाइडिंग के गतिविधियों में न सिर्फ प्रगति होगी वरन छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाएगी।

कार्यशाला के सहायक संचालक श अशोक देशमुख ने स्काउट गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए मेंबरशिप ग्रोथ कार्यशाला का आयोजन करने सभी जिले से आए प्रतिनिधि से विशेष आग्रह किया। टी.के.एस. परिहार ने जॉब प्रोफाइल के माध्यम से लीडर ट्रेनर, सहायक लीडर ट्रेनर के दायित्व और कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला सचिव , जिला प्रशिक्षण आयुक्त और जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड को जिले में कार्य करने और उनके गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रकाश डाला। इस कार्यशाला में जे.पी. रथ अतिरिक्त संचालक एस.सी.ई.आर.टी. ने भी अपने विचारों से लोगों को प्रेरित किया । उल्लास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीगेश्वर वर्मा, हसरत खान, सी. एल. चंद्राकर, संतोष साहू, हसरत खान, सीमा साहू , जर्मिना एक्का, अनीता तिग्गा, सहित राज्य के अधिकारी और पदाधिकारी के साथ महासमुन्द जिला से संतोष कुमार साहू, गिरीश कुमार पाढ़ी, तुलसीराम डड़सेना, अनिता साहू ,प्रमोद कुमार कानोजे, लीनू चंद्राकर, अवधेश कुमार विश्वकर्मा

समिल्लित हुए। कार्यक्रम का संचालन श्री पूनम सिंह साहू ने किया और रामपाल तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी तुलेन्द्र सागर जिला मीडिया प्रभारी ने दिय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button