महिला पटवारी के घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने वाले व्यक्ति पर fir दर्ज |
कुंजूरात्रे _महासमुंद तहसील में पदस्थ महिला पटवारी त्रिवेणी देवांगन को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने देने वाले कामता साहू पिता सुनहर के खिलाफ महासमुंद थाना में fir दर्ज किया गया. घटना दिनांक 1/7/2024 की बताई गयी जब महिला पटवारी अपने घर में थी तब आरोपी कामता अचानक उसके घर में सुबह 8बजे पहुंच कर उसके परिवार वालों और मुहल्ले वालों के सामने हंगामा करने लगा और जान से मार देने लगा था |महिला पटवारी व्यथित होकर पटवारी संघ के पदाधिकारियों के साथ थाना महासमुंद में मामला दर्ज करवाना|थाना महासमुंद ने भी धारा आई पी सी की धारा 296 तथा 351(2)के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है. आवेदिका ने कलेक्टर महासमुंद को पत्र लिखकर आरोपी पर कार्यवाही की माँग की है. राजस्व पटवारी संघ महासमुंद ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग की है |