रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद : स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए शासकीय आशीबाई गोलछा उच्च प्राथमिक विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य श्री जी आर सिन्हा के दिशानिर्देश एवं प्रधान पाठक जी .आर .साहू के मार्गदर्शन व गाइड प्रभारी लता वैष्णव के नेतृत्व में विद्यालयीन छात्र छात्राओं व बी एड प्रशिक्षु छात्राध्यापकों द्वारा जन जागरूकता स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ विद्यालय से प्रारंभ होकर स्वामी चौक मेन रोड से होते हुए नगर के ह्रदय स्थल में विराजमान मां महामाया के मंदिर तक विभिन्न स्वच्छता के नारा, स्लोगन व निनाद करते विद्यार्थियों की टोली व शिक्षक स्टाफ व पहुच कर मां महामाया मंदिर के प्रांगण की साफ सफाई पश्चात माता की आरती में शामिल हुए और प्रसाद लेकर रैली विद्यालय को वापस हुये।इस स्वच्छता रैली में बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग के साथ शाला के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती चंचला गुप्ता,लता वैष्णव, आबिदा खान, तृप्ति साहू सहित बी एड के छात्र अध्यापक भी शामिल हुए। उक्ताशय की जानकारी गाइडर लता वैष्णव द्वारा दी गई ।
