प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की वर्तमान स्थिति को लेकर पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी
कुंजूरात्रे महासमुंद विश्वकर्मा योजना की वर्तमान स्थिति को लेकर पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी भाजपा शहर मंत्री महेन्द्र सिका एवं भाजपा शहर मण्डल कोषाध्यक्ष हनीष बग्गा ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक मोहनलाल साहू से कार्यालय में भेंट कर जानकारी ली। उक्त भाजपा नेताओं को अधिकारी ने बताया कि 36000 से अधिक आवेदन विश्वकर्मा योजना के तहत जिले में आये है। आवेदन बैंक एवं कलेक्टर के माध्यम से जाते है। बैंको वाले आवेदन में जांच होती है जिनका सिविल ठीक नही होता वे विचाराधीन रहते है। विश्वकर्मा योजना मंे 18 प्रकार के व्यवसाय से जुड़े लोगों को लोन देना है लेकिन जो आवेदन आये है वे लगभग सभी आवेदन दर्जी एवं राजमिस्त्री के आये है इसलिए सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान छ.ग. रायपुर से 20000 आवेदन वापस आ गये है। 4995 आवेदन अब तक स्वीकृत हुये है जिनका प्रशिक्षण कार्य जारी है। बाकी आये आवेदन पर सरकार के दिशा निर्देश पर आगे जांच कार्यवाही की जावेगी। पार्षद देवीचन्द राठी ने प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के बारे में भी जानकारी ली इस पर महाप्रबन्धक ने बताया कि पुरे जिले में केवल 70 लोगों को ही दिया जाना है लेकिन अभी तक इस योजना में कोई जुड़ नही रहे है जबकि इस योजना में 35 प्रतिशत तक शासन का अनुदान है अधिकतम 10 लाख की छुट है खाद्य या खाद्य से बनाये जाने वाले पदार्थो के लिए लोन दिया जाना है लोन के लिए गाईड करने वाले सदस्य को 20000रू. पारिश्रमिक भी दिया जाना है। सभी प्रक्रिया आॅनलाईन किया जाना है। बेरोजगारों को रोजगार के लिए अच्छा माध्यम है।