पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पहुंचे विधायक जी
। कुंजूरात्रेमहासमुन्द आज खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक माननीय द्वारकाधीश यादव जी जिला महासमुंद बागबाहरा थाना क्षेत्र ग्राम सेवाती महेश घृतलहरे के घर पहुंच के पीड़ित परिवार से मिल के स्वर्गीय महेश घृत लहरे की धर्मपत्नी से किया बातचीत पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के विधायक होने के दाईत्व से दिया आश्वासन माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को लेटर लिखने के लिए दिया आश्वासन गृह मंत्री विजय
शर्मा छत्तीसगढ़शासन
से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिखूंगा लेटर विधानसभा में उठाऊंगा आवाज को उठाने का दिए आश्वासन विधायक ने कहा छोटे-छोटे बाद में ऐसी घटना को अंजाम दे रहा है प्रतिदिन पूरे छत्तीसगढ़ में आए दिन घटना वारदात हो रहा है स्वर्गीय महेश घृतलहरे अपने फसल कटवाने के लिए गया था उसे दौरान हत्या कर दिया गया ऐसे पहले छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है किसनोको खेत भी जाना मुश्किल हो रहा है की पत्नी ने भावुक होकर विधायक द्वारकाधीश यादव जी से मदद के लिए किया गुहार विधायक जी को बताया मेरा छोटा-छोटा बच्चा दो बेटे और तीन बिटिया है 5 छोटा बच्चा है मेरे पास जमीन जायदाद भी नहीं है बच्चों का पालन पोषण करने में अब सरकार मदद करें 10वीं पढ़ा हूं कोई भी मुझे सरकारी जॉब दियाजाए ताकि मैं अपने बच्चों को बढ़िया से पाल सकूं मेरे आर्थिक स्थिति खराब है शासकीय नौकरी मुआवजा का मांग किया है विधायक जी नेआश्वासन दिया है पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरे पति को पांच व्यक्तिनेमारा एक व्यक्ति को छोड़ दिया गयाहै मुझे न्याय चाहिए न्याय चाहिए न्याय चाहिए अन्यथा बच्चों को लेकर मुझे धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा