Blogछत्तीसगढ़

इसके माध्यम से कितने लोगों को रोशनी मिल सकती, नेत्रदान जीवन

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद कलेक्टर महासमुन्द के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव के निर्देशानुसार एल. पी. सी. डी. के नोडल अधिकारी तथा अनिल गोरियार के मार्गदर्शन में 25 अगस्त से 08 सितम्बर 2025 नेत्रदान पखवाड़ा पूरे जिले में मनाया गया।

डॉ. अनिल गोरियार नोडल अधिकारी अंधत्व द्वारा जानकारी दी गई कि नेत्रदान क्यों आवश्यक है इसके माध्यम से कितने लोगों को रोशनी मिल सकती है साथ ही नेत्रदान किन परिस्थितियों में किया जा सकता है। उक्त संबंध में जनसामान्य को जानकारी दी गई कि नेत्रदान मृत्यु उपरांत ही किया जाता है यह प्रक्रिया मृत्यु के 06 घंटे के अन्दर पूरी की जानी चाहिए। मृतक के परिवार की सहमति नेत्रदान हेतु आवश्यक है। घोषणा पत्र भरे बिना भी परिवार की सहमति से नेत्रदान किया जा सकता है। नेत्रदान से प्राप्त कार्निया की कोई खरीद फरोक्त नहीं की जाती कुछ विशेष परिस्थितियों में मृत्यु होने पर नेत्रदान नहीं लिया जाता है जैसे सर्पदंश से, फांसी से, जहर खाकर या पानी में डूबकर या एच. आई. वी. से मृत्यु होने पर नेत्रदान नहीं लिया जाता विगत वर्षों में लगातार नेत्रदान पखवाड़े में प्रतिवर्ष लोगों में जागरुकता पैदा करने की वजह से इस वर्ष 01.07.2025 को  राजकुमार पटेल द्वारा अपनी माता जी श्रीमती दयामती पटेल पति स्व. बाबूलाल पटेल उम्र 67 वर्ष ग्राम गोड़बहाल, विकासखंड पिथौरा की सामान्य मृत्यु उपरांत नेत्रदान किया गया तथा इसी प्रकार महासमुन्द जिले के बागबाहरा विकासखंड में बागबाहरा निवासी श्रीमती कमला बाई सांखला धर्मपत्नि  विजय लाल जी सांखला उम्र 90 वर्ष की सामान्य मृत्यु होने पर उनके पुत्र  त्रिलोकचंद सांखला द्वारा नेत्र प्रदान किया गया। इस वर्ष अभी तक दो लोगों से नेत्र प्रदान जिले में प्राप्त किया जा चुका है इसी पखवाड़े में इस वर्ष कुछ लोगों के द्वारा नेत्रदान का घोषणा पत्र भरकर नेत्रदान की घोषणा भी की गई जिनमें श्री सागर चन्द्राकर क्रासफीट जोन पिता दाऊलाल चन्द्राकर वार्ड नं. 16 त्रिमूर्ति कालोनी रायपुर रोड महासमुन्द, योगेश देवांगन पिता नाथूराम देवांगन वार्ड नं. 20 ग्राम सेवैय्या कला पिथौरा,  योगेश मिश्रा पिता त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा वार्ड नं. 01 वृन्दावन कालोनी झलप, विवेक सोनी पिता  भोला प्रसाद सोनी वार्ड नं. 27 गुड़रूपारा महासमुन्द, बनमाली पांडे पिता  चैनू पांडे ग्राम गढ़फूलझर बसना, नरेश पटेल ग्राम बरपेलाडीह बसना, बरतमोती साहू दुरुगपाली बसना, रवि राय साहू ग्राम दुरुगपाली बसना, तुलसीराम साहू पिता रामेश्वर ग्राम दुरुगपाली बसना उक्त लोगों द्वारा घोषणा पत्र भरकर इस पखवाड़े में नेत्रदान की घोषणा की गई।

नेत्रदान पखवाड़े के तहत जिला स्वास्थ्य प्रशासन महासमुन्द लोगों से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा अपने सगे संबंधी एवं मित्रों के बीच नेत्रदान की जानकारी को फैलायें एवं लोगों को नेत्रदान के महान पुण्य के काम हेतु प्रेरित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button