रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद
अनिश्चित कालीन हड़ताल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला महासमुन्द दिनांक 25 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम संघ जिला इकाई महासमुन्द दिनांक 18 अगस्त से निरंतर शानदार आज 8 वां दिन स्थान लोहिया चौक महासमुन्द में जिलाध्यक्ष राम गोपाल खूंटे के टीम द्वारा 550 कर्मचारियों के बीच 10 सूत्रीय मांगो को लेकर बेबुनियाद हड़ताल पर है,
एन एच एम संविदा कर्मी से मुक्त आजादी के प्रतिक के रूप गुब्बारे आसमान में उड़ाये. है, जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. पुर्ण रूप से प्रभावित है मरीज भटक रहें है. तीज त्यौहार पर विशेष रूप से हड़ताल में ही बहने लोग मेंहदी लगाए है जो कि भारतीय संस्कृति को अलग नही किये है. नियमितीकरण के नारा हर एन एच एम साथी के जुबान पर उत्तर रहा है.