रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
कलेक्टर महासमुंद के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई. नागेश्वर राव के निर्देशानुसार आज दिनांक 29/08/2025 को
जिला महासमुंद में 40 वाँ नेत्रदान पखवाड़ा मनाया गयाl
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज महासमुंद से नेत्र रोग विभाग के HOD डॉ.राजेश साहू द्वारा नेत्र दान के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि गई l
साथ ही अधिक से अधिक नेत्र दान के लिए प्रचार प्रसार करने कहा गया l
साथ ही बड़ते हुए कॉर्नियल blindness पर चिंता जाहिर कि गई l इस कार्यक्रम में आगे जिला नोडल अधिकारी अंधत्व डॉ. अनिल सर द्वारा
अधिक से अधिक नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करने कहा गया साथ ही नेत्रदान घोषणा पत्र नियमानुसार पंजी संधारण करने कहा गया , समाज मे नेत्रदान करने जागरुकता लाने, एवं नेत्र दान के प्रति जो गलत भ्रांतिया फैली है उसे दूर कर लोगो को इस पुण्य कार्य मे सहयोग करने की अपील की गई।
इस कार्यक्रम में डा.मंजूषा चंद्रसेन ,डॉक्टर ऋतु बजाज,डॉक्टर नेहा गोरियार,डाक्टर परिधि उपस्थित हुए,इसके अलावा जिला हॉस्पिटल से सहायक नोडल अधिकारी अवधेश यादव , वरिष्ट नेत्र सहायक अधिकारी उमेश गोतमारे द्वारा नेत्रदान के लिए ब्लॉक स्तर पर पुर्व से तैयारी के लिए मार्गदर्शन किया गया l
इस कार्या क्रम में जिले के समस्त नेत्र सहायक अधिकारी तथा नेत्र विभाग के नर्सिंग सिस्टर उपस्थिति रहे l
अंत मे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नेत्रदान महादान के स्लोगन के साथ सभी का आभार व्यक्त किया गया lनेत्रदान महादान

