Blogछत्तीसगढ़

सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ सांसद रूपकुमारी चौधरी द्वारा किया जाएगा।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 3 दिन होंगे आयोजन

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुंद – खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा दिनांक 29 से 31 अगस्त 2025 तक हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती अवसर पर स्थानीय मिनी स्टेडियम महासमुंद में 28 से 29 अगस्त तक हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला हॉकी संघ महासमुंद के द्वारा मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित किया जाएगा। दिनांक 29 से 31 तक शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय बेमचा महासमुंद में विभिन्न खेलों एवं मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी, कबड्डी, बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता एवं दौड़, लंगड़ी दौड़, कुर्सी दौड़ जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। 30 अगस्त को इंडोर खेलों, फिटनेश टॉक, खेल से संबंधित विषयों पर वाद विवाद व गतिविधियों का आयोजन एवं 31 अगस्त को संडे ऑन सायकल कार्यक्रम अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम नागरिक और खिलाड़ी शामिल होंगे। एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव पिरामल फाउंडेशन टीम द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिले में युवाओं, महाविद्यालयों, संस्थानों, पंचायत स्तर के युवाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों को जोड़कर संडे ऑन सायकल जैसे आयोजनों में बड़े पैमाने पर सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। फाउंडेशन द्वारा फिट इंडिया अभियान में ऑनलाइन पंजीयन, वेबसाइट के माध्यम से फोटो- वीडियो पोस्ट करना और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने से सम्बंधित सहयोग प्रदान किया जायेगा, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर भी युवाओं को खेल एवं स्वास्थ्य हेतु प्रेरित किया जायेगा, जिससे जिले से अधिक संख्या में युवाओं एवं बालिकाओं को सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, खेल संघों/संस्थाओं द्वारा आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा एवं फिट इंडिया शपथ लिया जाएगा। इस के माध्यम से खेल भावना का संदेश दिया जाएगा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जन्म जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया जाता है। साथ ही वर्ष 2019 में माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 29 अगस्त को हि फिट इंड़िया मूमेंट का शुभारंभ किया गया था, जिसके तारतम्य में द्वारा 29 से 31 अगस्त, 2025 तक राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस गतिविधियों के आयोजन किया जा रहा है। 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर सांसद लोकसभा महासमुंद रूपकुमारी चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा जिसमें खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ फिट इंडिया शपथ दिलाई जाएगी तथा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें 29 अगस्त से खेलों का पंजीयन शुरू होगा, जिसकी जानकारी आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button