रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द: शिक्षक व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये बहुआयामी संस्था “शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ दुर्ग” द्वारा आयोजित “आया सावन झुमके” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित व प्रेरित करने के लिये अकादमी के द्वारा आदरणीय जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे जी संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। बताना लाजमी होगा यह संस्था के संस्थापक व संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन जी “आस” के निर्देशन में खास तौर से शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान रहता है जहाँ शिक्षक व विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में कार्य कर रहा है
इसी कड़ी में महासमुन्द जिला के शिक्षा अधिकारी लहरे जी जो स्वयं शिक्षा के क्षेत्र विशेष अनुभव व ज्ञान रखते हैं। आपके आगमन से ही महादमुन्द जिला शिक्षा के क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर है। इस आपके सम्मान से शिक्षा जिला महासमुन्द गौरवान्वित हुआ है। उक्त प्रशस्ति पत्र को अकादमी के महासमुन्द जिला शाखा के सदस्य श्रीमती भावना पांडब व्याख्याता शा उ वि बावनकेरा एवं तुलेन्द्र सागर व्याख्याता बेमचा के द्वारा आदरणीय श्री एन के सिन्हा सहायक संचालक की उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी आदरणीय विजय कुमार लहरे सर जी को बैच लगाकर बुके भेंट कर ससम्मान प्रशस्ति पत्र उनके चेम्बर में पहुच कर सम्मानित किया गया । आपको सम्मानित होने पर अकादमी की जिला शाखा महासमुन्द की ओर से बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं लहरे सर जी।
