Blogछत्तीसगढ़

राईस मील की लम्बी दीवार 4 दिन पहले बारिश से गिर गयी

रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द,वार्ड नं. 24 निचली बस्ती मे निवासरत आनन्दराम कुलदीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले के घर के पीछे तरफ राईस मील की लम्बी दीवार गिरने की जानकारी पर बरसते पानी में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, पार्षदगण – पियूष साहू, चन्द्रशेखर बेलदार, भाजपा नेता शरद मराठा बारिश के बावजूद निरीक्षण करने पहुंचे। देखा गया कि राईस मील की लम्बी दीवार 4 दिन पहले बारिश से गिर गयी है जिससे उनका घर पीछे तरफ खुल गया। राईस मील मालीक को शिकायत के बावजूद 4 दिन से मलमा नही उठाया गया तत्काल नगर पालिका उपाध्यक्ष ने सफाई प्रभारी दिलीप चन्द्राकर को दुरभाष पर मलमा हटाने का निर्देश दिया और कहा कि जिसकी भी दीवार गिरी है उससे हर्जाना लेवे तथा इस गरीब आदमी का जीवन को सामान्य करे मलमा के कारण कुआं तरफ नही जा पा रहे है। निस्तारी रूक गई है तथा झोपड़ी वाले आनन्दराम कुलदीप को बरसात मे हुये क्षतिपूर्ति के लिए पटवारी को तहसीलदार के नाम आवेदन करने की सलाह दी गई जिससे प्रशासनिक तौर पर आर्थिक मदद मिल पायेगी। इसके अलावा जिनकी दीवार गिरी है उन्हे नोटिस देवे कि दीवार का जीर्णोधार तत्काल करावे नही तो निचली बस्ती में कभी भी जनहानी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button