सम्भाग स्तरीय स्काउट्स गाइड्स राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर का हुआ शुभारंभ
रिपोर्टर कुंज कुमार रात्रे
महासमुन्द: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का रायपुर सम्भाग स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा का आयोजन राज्य मुख्यालय रायपुर के तत्वावधान में 7 से 11 अक्टूबर तक डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन एवं इनडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि माननीय योगेश्वर राजू सिन्हा जी विधायक महासमुन्द, अध्यक्षता माननीय येत राम साहू जी जिलाध्यक्ष भारत स्का गा, अतिविशिष्ट अतिथि माननीय निखिलकान्त साहू जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुन्द, विशिष्ट अतिथि गण देवीचंद राठी उपाध्यक्ष नपा, जिला उपाध्यक्ष गण जय पवार , एस चन्द्रसेन, आंनद साहू, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त, डी एम सी रेखराज शर्मा, संदीप घोष, रत्नेश साहू, नितिन जैन, सुमित जैन, एन के सिन्हा सहायक संचालक, अंजलि बरमाल सहायक क्रीडा अधिकारी, हिना धालेन सहा वि शि अधि, राज्य पर्यवेक्षक टी के एस परिहार पूर्व एस टी सी स्का, मधु शर्मा सीनियर गाइडर समस्त अतिथियों का स्वागत स्कार्फ से करते हुए प्रार्थना, ध्वजारोहण एवं स्काउट गाइड झण्डा गीत से प्रारंभ हुआ। ततपश्चात सभी अतिथि मंचासीन हुए सभी का परिचय के साथ करतल ध्वनि से स्वागत। शिविर प्रतिवेदन के साथ शिविर संचालक सन्तोष साहू डी टी सी स्का ने बताया कि इस शिविर में रायपुर सम्भाग के महासमुन्द, गरियाबंद, बलौदाबाजार भाटापारा, धमतरी जिला से 139 स्काउट,157 गाइड, 09प्रभारी शिक्षक, 10 सर्वीस रोवर रेंजर, 10 राज्य मुख्यालय स्टाफ,10 जिला मुख्यालय स्टाफ एवं 10 सहयोगियों के साथ कुल 345 सदस्य इस शिविर सम्मिलित हुए हैं। जो 7 से 11 अक्टूबर तक स्काउट गाइड के नियमानुसार सम्मिलित होकर राज्य पुरस्कार जाँच परीक्षा को आप सभी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन से सफल बनाएंगे। साथ ही अतिथियों को राज्य मुख्य परीक्षक पूनम सिंह साहू एल टी स्का ने आज प्रथम दिवस के पाठ्यक्रम में प्रवेश के अंतर्गत गणवेश, आधारभूत तत्व, नियम,प्रतिज्ञा, चिन्ह सैल्यूट बांया हाथ मिलाना आदर्श वाक्य, आंदोलन का ज्ञान, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, ध्वज की जानकारी की जांच एवं परीक्षा लिया जावेगा। ततपश्चात अतिविशिष्ट अतिथि निखिलकान्त साहू अध्यक्ष नपा ने शिविर में सम्मिलित बच्चों का नगर आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग हमारे भविष्य हो जब अनुशाषित रहकर किसी भी कार्य को करेंगे वह अलग पहचान होता है। देश का नाम होता है हम सभी गौरवान्वित होते हैं। जिलाध्यक्ष येत राम साहू जी ने राज्य मुख्यालय के आभार कहते हुए कहा कि राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर के लिये हमारे जिला का चयन किये यह अवसर दिए इसके लिये राज्य का धन्यवाद। सभी प्रतिभागी स्काउट गाइड समस्त प्रभारी , प्रशिक्षक मंडल एवं समस्त सहयोगियों के स्वागत है। जब भी आप लोगो को जो सहयोग चाहिए मैं स्वयं एवं जिला टीम ततपर रहेगा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी योगेश्वर राजू सिन्हा जी विधायक ने शिविरार्थी स्काउट गाइड जांच शिविर में उपस्थित सभी स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं। यही जीवन में आगे बढ़ने का प्रथम सूत्र होता है। आप सभी बच्चे अधिक मेहनत करें परीक्षा पास हो राज्य पुरस्काए से सम्मानित हो और हमारे सम्भाग का नाम रोशन करें। सभी बच्चों को अग्रिम शुभकामनाएं सभी सफल हो।
इस सम्भाग स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा को संचालित करने के लिये राज्य मुख्यालय रायपुर से स्काउट विभाग में सन्तोष साहू शिविर संचालक, पूनम सिंह साहू मुख्य परीक्षक, सहायक संचालक गण ईनु राम वर्मा , गिरीश पाढ़ी, शैलेन्द्र नायक एवं गाइड विभाग में लीलिमा साहू मुख्य परीक्षक, सहायक के रूप में लीनु चन्द्राकर, हीना भेंसले, छात्री नायक व नेहा उपाध्याय कम्प्यूटर ऑपरेटर को नियुक्त किये हैं। साथ ही स्थानीय व्यवस्था एवं सहयोग के लिये जिला मुख्यालय से प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव, राजीव तिवारी जिला सहसचिव, तुलेन्द्र सागर जिले मीडिया प्रभारी, झनेश साहू वि खं सचिव, व्यासनारायन बंजारे स्काउटर, अवधेश विश्कर्मा, डीओसी स्का, लता वैष्णव वि खं सचिव, तामेश्वरी साहू जिला गाइडर इस राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शिविर में सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का संचालन शेलेन्द्र नायक एवं आभार प्रदर्शन राम कुमार साहू जिला मुख्यालय आयुक्त द्वारा किया गया। उक्त विज्ञप्ति प्रमोद कन्नौजे जिला सचिव एवं तुलेन्द्र सागर जिले मीडिया प्रभारी द्वारा दिया गया।
