Blog
भक्त हनुमान की तैतन्य झांकी सजाई गई

पूरे भारत वर्ष में २२जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के खुशी के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान नगर बस स्टैंड के सामने अमुल गंगा काम्प्लेक्स में एक दिवसीय चैतन्य झांकी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री राम, श्री लक्ष्मण, सीता माता, और भक्त हनुमान जी की चैतन्य झांकी सजाई गई, माननीय दाऊलाल चन्द्राकार जी, बलराम लालवानी जी, सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रिती बहन ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित किया एवं झांकी प्रारंभ किया,सभी ब्रम्हा कुमारी भाई बहनों ने इस खुशी के अवसर पर दीपक जलाकर अमन और शांति का सन्देश दिया