छत्तीसगढ़
नकुल देव ढीढी “मंत्री” जी के सपना साकार करने
महासमुंद जिला में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के सिद्धांतो का प्रचार प्रसार करने व जयंती के प्रथम प्रारंभ कर्ता व सामाजिक सुधार के लिए अपने सब कुछ न्यौछावर करने वाले दादा नकुल देव ढीढी “मंत्री” जी के सपना साकार करने हम सब दृढ़ संकल्पित है।इस कारवां को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज गांव कमेटी से लेकर अठगंवा ब्लाक जिला तक संगठित करने की शुरुआत किया है। जिसमें बरोडाबाजार परिक्षेत्र व बेलसोंडा परिक्षेत्र के गठन के बाद शनिवार को बेमचा परिक्षेत्र का गठन क्षेत्र के सभी 9 गांव के सामाजिक प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में किया गया। सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं समाज के लिए बेहतर कार्य करने की मंगलकामनाएं।