छत्तीसगढ़
राशि ने पुष्प वर्षा कर किया ब्राह्मण समाज की शोभायात्रा का स्वागत
। कुंजूरात्रे महासमुंद। शनिवार को ब्राह्मण समाज द्वारा परशुराम जयंती के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने तुमगांव ओव्हरब्रिज के समक्ष फूलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने समाजजनों को परशुराम जयंती की बधाई दी।।उन्होंने कहा किभगवान श्री परशुराम का साहस, तप और कौशल सभी के जीवन के लिए प्रेरणा है। इस दौरान यात्रा का स्वागत करने वालों में उनके साथ सती चंद्राकर, ममता चंद्राकर, मनीषा भारद्वाज, अरिश, सगन, रोहित, संतोष, कविता अम्बिलकर, अंकित, तरुण, मेहूल उमा, मदना, अभिषेक समेत अन्य मौजूद रहें।