कुंज कुमार रात्रे वरिष्ठता पत्रकार
महासमुन्द, 1 घंटे की बारिश से शहर की नालियों से गंदगी रोड में आने लगी। शहर के हृदय स्थल बग्गा स्टोर्स चैक में पानी गन्दगी सड़क पर आ जाने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने सफाई प्रभारी दिलीप चन्द्राकर सफाई मैट जीतू सोनी को सफाई टीम के साथ बुलाकर नालियों में फंसे कचरे को बाहर निकलवाया गया। जेसीबी मशीन का उपयोग करना पड़ा स्वीपर नाली में घुसकर कचरा निकाले है। राठी ने बताया कि नाली से ऐसे कचरे निकले जो डस्टबिन के द्वारा सफाई मित्रों को कलेक्शन में देना चाहिए जनता को जागृत होने की जरूरत है नालियों में चटाई, झिल्ली, बोरियां न डाले घर दुकान के कचरे डस्टबिन में एकत्र कर रखे तथा सफाई मित्रों को दे। स्वच्छ भारत मिशन की टीम काम कर रही है उन्हे सहयोग करे। सी.एम.ओ. से भी फोन पर कहा गया कि आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुये बड़ी नालियों की सफाई, सब्जी बाजार, बस स्टैण्ड की सफाई के साथ पुरे 30 वार्डो में बड़े पैमाने पर सफाई करने की आवश्यकता है। इसके लिए सफाई कमाण्डो टीम गठन करे। खासकर बाजार की सफाई सुबह शाम दो बार करायी जाये। मौसमी बीमारी से बचाव के लिए सफाई आवश्यक है। सफाई के दौरान भाजपा नेतागण शरद मराठा, पार्षद पति धनीराम यदु, गौरव राठी उपस्थित थे।