गुरुकुल महिला महाविद्यालय में मेरा युवा भारत कार्यक्रम का आयोजन””
संपादक कुजकुमार रात्रे महासमुंद महासमुंद रायपुर __: गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरा युवा भारत व मेरा भारत आउटरीच, अभिमुखीकरण कार्यक्रम डॉ रात्रि लहरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया | कार्यक्रम अधिकारी ने माय भारत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि माय भारत पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व प्रदान करना और सामाजिक जुड़ाव के साथ सक्रिय एवं सशक्त नागरिक बनाने के लिए प्रेरित करना है माय भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नेतृत्व विकास, राष्ट्र निर्माण में योगदान, नेटवर्किंग के अवसर, कौशल विकास प्लेटफार्म, मेंटरशिप,निर्णय लेने में भागीदारी, अवसरों का लाभ उठाना, सामाजिक प्रभाव, व्यक्तित्व विकास को शामिल किया गया है इसमें 15 से 29 साल की युवा पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं यह एक ऐसा माध्यम है जिसमें युवा अपने विचारों को साझा करते हुए राष्ट्रीय कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं और विकसित भारत 2047 में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवक प्रगति शर्मा, श्रेया, विद्या सोनी रोशनी साहू, नमीता वर्मा, पूजा नामदेव, हर्षिता टंडन, तबस्सुम कुरैशी खिलेश्वरी सोनकर,ज्योत्सना यादव उपस्थित रहे|
संवाददाता परितोष शर्मा