संपादक कुंज कुमार रात्रे
महासमुंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व नगरीय निकाय निर्वाचन अधिकारी के निर्देश व मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के तहत नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। शनिवार को वार्ड 6 से 10 तक ईवीएम प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। प्रदर्शनी के दौरान मतदाताओं को बताया गया कि वे
पहले अध्यक्ष पद के लिए सफेद लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की छोटी आवाज आएगी। बाद पार्षद पद के लिए गुलाबी लेबल में अपनी पसंद के अभ्यर्थी के सामने के खुले बटन को दबाकर मतदान करें, पुष्टि के लिए बीप की लंबी आवाज आने के बाद ही आपका मतदान पूर्ण होगा। इसके साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी भी नागरिकों को देकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने बताया कि ईवीएम मशीनों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, क्योंकि इस बार एक ही मशीन में अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदाता को दो बार वोट देना होगा। उन्होंने मतदाताओं को ईवीएम मशीन के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदाय कर मतदाताओं को जागरूक करने के सम्बंध में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय से संबंधित सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि निर्वाचन तिथि 11 फरवरी को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रुप से स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, रमा महानंद, मोहनदास मानिकपुरी व अजय घृतलहरे शामिल रहें।