Blog

आज के दिन को विश्व शांति दिवस के रुप में मनाया जाता है

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55 वीं पुण्य स्मृति दिवस मनाईं गई , आज के दिन को विश्व शांति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है आज के दिन 18 जनवरी 1969 को प्यारे ब्रह्मा बाबा ने अपने नश्वर देह का त्याग किया था, स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा में भी प्यारे ब्रह्मा बाबा की पुण्य स्मृति दिवस मनाई गई पूरा सेवा केंद्र को फूलों से सजाया गया , पूरा ईश्वरीय परिवार के सभी भाई बहनों ने मौन में रहकर तपस्या भट्टी की और प्यारे ब्रह्मा बाबा को याद किया, सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन ने ब्रम्हा बाबा को  इस कलयुग के अंतिम चरण में शान्ति दूत बताया जो पुरे संसार को शान्ति के सागर पिता परमात्मा के अवतरण का सन्देश देकर  पूरे मानव समाज को शान्ति का पाठ पढ़ाया ,परमपिता परमात्मा शिव ने 1936 में इस साधारण मानव को को साकार माध्यम बनाकर उनका नाम प्रजापिता ब्रह्मा रखा , एक साधारण परिवार में जन्मे ब्रम्हा बाबा जिनका सभी धर्म और वेद शास्त्रों में  वर्णन है  जिन्हें आदि देव,आदम,एडम के नाम से जाना जाता है , ये वही ब्रम्हा है जिन्होंने ईश्वरीय श्रीमत के आधार पर दिव्य कर्म से पूरे संसार के लिए उदाहरण मूर्त बन साक्षात फरिशता बने 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button