बैठक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरपंच दामजी साहू ने कहा
महासमुन्द।ग्राम पंचायत मोरधा के आश्रित ग्राम मुरकी में स्वच्छ भारत जल जीवन मिशन की बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच दामजी साहू के उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कि जल जीवन मिशन योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना हैं। जल जीवन मिशन योजना का प्रमुख लक्ष्य गांव में सुलभता के साथ जल पहुंचाना हैं। जिससे किसी को भी पेयजल समस्या से नहीं जूझना पड़े। पंचायतों के माध्यम से स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए नल का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री की 100 दिवस कैंपेन चलाया जा रहा हैं, जिसके माध्यम से स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर नल के कनेक्शन करवाने की इस योजना का लाभ विद्यार्थियों को मिल सकें। योजना के संबंध में नियमित बैठक कर योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।,वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और जल स्त्रोतों को बढ़ावा दिया जाने पर जोर दिया। इस मौके पर अधिकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, वरिष्ठ नागरिक गण सहित पंचायत के पदाधिकारिगण मौजूद थे।