Blogछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर ने दिए विजेता टीम को पुरस्कार

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 31 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत आज जिला परियोजना समग्र शिक्षा द्वारा जिला स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय में किया गया। आयोजन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उनकी तार्किक क्षमता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और सामान्य ज्ञान के क्षेत्र में अपनी जिज्ञासा और प्रतिभा का परिचय दिया है। इस तरह के आयोजनों से न केवल ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि टीम वर्क, त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। मैं सभी विद्यार्थियों से यही कहना चाहूंगा कि ज्ञान अर्जन की यह प्रक्रिया सतत जारी रहनी चाहिए। जिज्ञासा, मेहनत और लगन से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। विज्ञान और नवाचार में रुचि लेकर आप अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें और समाज व देश की प्रगति में योगदान दें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एस आलोक ने भी विद्यार्थियां का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आगे चलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का सामना होगा जिसकी यह पहली सीढ़ी है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  एम.आर. सावंत जिला परियोजना अधिकारी  रेखराज शर्मा, अध्यापक गण एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे प्रतियोगिता को दो अलग-अलग स्तर पर आयोजित किया गया। प्रथम स्तर में पूर्व माध्यमिक स्तर पर चार राउंड में, प्रत्येक राउंड में दो-दो प्रश्न पूछे गए, द्वितीय स्तर में माध्यमिक स्तर पर 5 राउंड में, प्रत्येक में तीन-तीन प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में एक विशेष राउण्ड भी रहा, जिसमें प्रत्येक टीम को लैपटॉप में गूगल फॉर्म दिया गया, ऑनलाइन मोड में प्रत्येक टीम ने गूगल फार्म के माध्यम से तय समय सीमा में प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिए। भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान, सामान्य ज्ञान विषय से प्रश्न पूछे गए थे। क्विज प्रतियोगिता के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा और जिला विज्ञान परिषद के जिला संयोजक श्री जगदीश सिन्हा, ब्लाक नोडल बागबाहरा सुबोध तिवारी, पिथौरा विवेक वर्मा, सरायपाली निर्मल प्रधान, बसना प्रेम साव एवं महासमुंद खेमराज साहू ने प्रश्नों के निर्माण में सहयोग किया। प्रतियोगिता के विजयी टीम को कलेक्टर एवं अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्तर पर बसना की टीम प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर महासमुंद एवं तृतीय स्थान पर पिथौरा की टीम रही। वहीं माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान पर सरायपाली, द्वितीय स्थान पर बागबाहरा की टीम रहीं। इसी तरह फास्ट टेस्ट फिंगर्स के लिए महासमुंद एवं पिथौरा की टीम अव्वल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button