Blog

दुर्ग पुलिस ने 2 करोड़ा 64लाख नगद बरामद किया भिलाई के ही संदिग्ध व्यक्ति से किया जब्त

,] Kunjuram: दुर्ग भिलाई। एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई में दो कार खडी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन करने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम नें घेराबंदी कर वाहन ब्रेजा CG07 CM 4883 एवं क्रेटा सें CG07 BX 6696 दोनों गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति सें पूछताछ किया क्रेटा गाड़ी सें 2 करोड़ 64 लाख नगद बरामद किया है.,
[31/1, 10:47 am] Kunjuram: 1. गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3 जिला दुर्ग छ.ग.

2.विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी

3. पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग.

वाहनो की तलाशी ली गई तलाशी मे क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696 की डिक्की मे, भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया रकम के संबंध में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दिया वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया, कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है, उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button