छत्तीसगढ़

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 अंतर्राजीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद 10/01/2025 को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि एक सिल्वर कलर का इनोवा कार क्रमांक UP 32 DQ 1033 में दो व्यक्ति गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि सूचना पर तस्दीक हेतु एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल गये जहां पर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया की एक सिल्वर कलर का इनोवा कार क्रमांक UP 32 DQ 1033 आई जिसे रोका गया वाहन मे सवार दो व्यक्ति वाहन को छोडकर भागने लगे जिसे हमराह स्टाफ के द्वारा दौडाकर एक व्यक्ति को पकडा गया, एक व्यक्ति फरार हो गया पकडे गए व्यक्ति को भागने का कारण पूछने पर वाहन मे गांजा रखना स्वीकार किया तथा उक्त गांजा को सोनपुर उडिसा से लखनउ उत्तरप्रदेश खपाने ले जाना बताये नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम (01) रवि गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 33 साल साकिन टिकोरा मोड, लखनउ मोड, रोड बहराईच थाना कोतवाली देहात जिला बहराईच उत्तरप्रदेश का निवासी होना बताया।

 

टीम के द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के बीच सीट एवं पीछे सीट मे 06 नग प्लास्टिक बोरीयो मे भरा हुआ जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से कुल 149.4 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 22 लाख 41 हजार रूपये एवं एक वाहन कीमती 10 लाख जुमला कीमती 32 लाख 41 हजार जप्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा परिवहन करते पाए जाने से थाना सिंघोड़ा में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा फरार आरोपी की पतासाजी पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है गिरफ्तार आरोपी :01)रवि गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 33 साल साकिन टिकोरा मोड, लखनउ मोड, रोड बहराईच थाना कोतवाली देहात जिला बहराईच उत्तरप्रदेश जप्त सामग्री 01.*149.4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 22 लाख 41 हजार रुपयें। 02.इनोवा वाहन क़ीमत 10 लाख रूपये।कुल जुमला कीमती 32,41,000 रूपये (बत्तीस लाख एकचालीस हजार रूपये) जप्त।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button