छत्तीसगढ़

प्रस्तवना वाचन के साथ बच्चों को सेफ्टी फायर की दिय जानकारी

कार्यालय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुन्द: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में आजादी के पचहत्तरवीं वर्षगांठ पर शासन द्वारा निर्देशित वार्षिक कार्यक्रम संविधान महोत्सव के अंतर्गत 11जनवारी को जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन विभाग महासमुन्द के  अनुज कुमार एक्का फायर अधिकारी, सहयोगी स्टाफ नीलकंठ चन्द्राकर, हरिश चक्रधारी, जयपाल सिंह हवलदार, फकीर सोना चालक, गौराहरि सांडी, चंद्रशेखर साय, हिमांशु वसायत, युधिष्ठिर बड़ेक एवं प्राचार्य एस एल पाटकर व शिक्षक स्टाफ तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति में व्याख्याता तुलेन्द्र सागर स्कॉउट मास्टर द्वारा संविधान की प्रस्तवना का सामूहिक वाचन कराया गया। ततपश्चात जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन विभाग के नीलकंठ चन्द्राकर द्वारा आग से सुरक्षा संबंधी जानकारी शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थियों को विस्तार से बताया गया जिसमें आग के प्रकार ठोस पदार्थ से आग लगना, तरल पदार्थ से आग लगना तथा उनसे बचाव कैसे किया जाय जैसे गैस सिलेंडर में आग लगना, तेल द्वारा आग लगना, बड़े बड़े इमारतों में आग लगना, पानी मे आग लगना, जिसे लिक्विड फार्म में बुझाना, पावडर से बुझाना, पानी से आग बुझाना आदि ऐसे आग हादसा से पहले स्वयं सुरक्षित होते हुए दूसरों की सहायता करना।इन सभी को प्रत्यक्ष रूप से आग लगा कर बुझाने का प्रदर्शन के साथ बच्चों और शिक्षकों को भी शामिल कर अभ्यास कराया गया बच्चे बड़े उत्साह के साथ आग बुझाने के लिये आतुर दिखे जिन्हें प्रशिक्षकों ने उनके जिग्यासा को भी शांत करते हुए आग बुझाने का अभ्यास कराया गया। अंत में जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन विभाग से उपस्थित प्रशिक्षक स्टाफ का प्राचार्य ने आभार व्यक्त किया इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ से पी के ध्रुव, वाय एस बलिहार, तुलेन्द्र सागर, नवीन चन्द्राकर, किरण पटेल, तारिणी कहार, महेश्वरी साहू, वी के तिवारी, कुन्ती दीवान, गंगा बंजारे, जुगनी गुंबर, अमृता कौर, संगीता चन्द्राकर, आराधना साहू, सेवनदास मनुकपुरी, विनोद वर्मा, मनीष साहू, पूर्णिमा सिन्हा, रश्मि चन्द्राकर, हेमलता साहू, कार्यालयीन स्टॉप में जागेश्वरी गोस्वामी, आकांक्षा पात्रे एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button