छत्तीसगढ़

बिहाझर रेवा मार्ग सहित विभिन्न मार्गों के लिए अलका ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया

संपादक कुंज कुमार रात्रे महासमुंद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के महासमुंद प्रवास पर खल्लारी विधानसभा के प्रमुख मार्ग बिहाझर गांजर रेवा मार्ग के स्वीकृत सहित विभिन्न मार्गों के स्वीकृति हेतु ज्ञापन देकर निवेदन किया अलका ने मुख्यमंत्री के संज्ञान में बताया की दो राज्यों की जोड़ने वाली यह मार्ग के चौड़ीकरण होने से लगभग 70 80 गांव के लोग सीधे प्रभावित होंगे साथ ही पर्यटन स्थल उड़ीसा स्थित नरसिंह नाथ की दूरी भी बहुत कम हो जाएगी उक्त मार्ग के लिए पूर्व में भी कई बार मांग उठी एवं पदयात्रा भी किया गया था बिहाझर रीवा मार्ग २०२४_२०२५ के बजट में शामिल किया गया है विभिन्न मार्ग अमेरा बोईर गांव मार्ग दावनबोड से सुख री डबरी मार्ग तेलीबांधा से पड़की पाली मार्ग डूमरपाली से घुचा पाली मार्ग कमरौद से चरोदा मार्ग बेलर से मोहदी मार्ग परसूली से बनियाटोरा मार्ग खोपली से सोनापुटी मार्ग बागबाहरा से लमकेनी मार्ग जो कि बजट २०२३ २४ में शामिल था मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार कर प्राथमिकता में पूरे करने को आश्वस्त किए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button